News Room Post

Chhattisgarh: AAP के नक्शे कदम पर कांग्रेस!, वायरल Video देखने के बाद भड़की BJP, जानिए क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh mass conversion rally

नई दिल्ली। क्या देश के सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस, दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नक्शे कदम पर चल रही है?, क्या अब कांग्रेस हिन्दू विरोधी हो रही है? …ये सवाल इसलिए क्योंकि बीते दिनों दिल्ली की AAP (आम आदमी पार्टी) के राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) का एक वीडियो सामने आया था जिसमें हिंदुओं का सामूहिक धर्मांतरण किया जा रहा था। इस वीडियो में हिन्दुओं के देवी-देवताओं का अपमान करते हुए देखा गया था। अब आप के बाद कांग्रेस (Congress) भी इसी दिशा में अग्रसर होते हुए नजर आ रही है। बता दें, सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें Congress Mayor जन धर्मांतरण रैली में नजर आ रही है। इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अपमानजनक बातें कही जा रही है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गई है।

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ली जा रही प्रतिज्ञा

बताया जा रहा है वायरल हो रहा वीडियो सोमवार का है जिसमें छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव की मेयर हेमा देशमुख (Rajnandgaon Mayor Hema Deshmukh) एक ‘जन धर्मांतरण रैली’ में शामिल नजर आ रही है। इस जन धर्मांतरण रैल (Chhattisgarh mass conversion rally) का जो वीडियो सामने आया है उसमें ‘बौद्ध धर्म (Buddhism) अपनाने और हिंदू देवी-देवताओं में आस्था न रखने की प्रतिज्ञा’ लेते हुए लोग नजर आ रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में लोग ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं गैरी, गणेश या फिर हिंदू धर्म से जुड़े किसी भी दूसरे देवी-देवताओं का पालन नहीं करूंगा और न ही उनकी पूजा-पाठ करूंगा। आगे वीडियो में प्रतिज्ञा लेते हुए ये कहा जा रहा है कि मैं इस बात पर यकीन नहीं करूंगा कि भगवान ने कभी अवतार लिया है।

वीडियो सामने आने के बाद भड़की बीजेपी

अब वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है। लोकसभा सहयोगी रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने इस पूरे मामले पर कहा है कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी है और उनके शासन काल में हिन्दुओं के विरोध का ही काम हुआ है। खुलेआम हिन्दू धर्म पर वार किया जाता है। कांग्रेस के राजनांदगांव के मेयर हिंदू धर्म के खिलाफ शपथ लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब तक कांग्रेस ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। अब देखना होगा ये मामला क्या नया रंग लेता है।

Exit mobile version