नई दिल्ली। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर जुबानी जंग जारी है। सभी दलों के नेता जनता के बीच में खुद को अपने प्रतिद्वंदियों से बेहतर बताने की कोशिश कर रहे हैं। सभी जनता का विश्वास हासिल करने की जुगत में जुटे हैं। अब ऐसे में जनता किस पर भरोसा करती है। यह तो फिलहाल नतीजों वाले दिन यानी की 13 मई को पता चल पाएगा। फिलहाल चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। अब इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष और बीजेपी नेता अमित मालवीय सुर्खियों में आ चुके हैं। दरअसल, दोनों के बीच ट्विटर पर वाड़ छिड़ गया। आइए, आगे आपको पूरा माजरा तफसील से बताते हैं।
दरअसल, खड़गे ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए महंगाई का मुद्दा बनाकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मुसीबत इंजन” सरकार द्वारा लगाए गए मूल्य वृद्धि को हराएं। 40% कमीशन सरकार की लूट बंद करो। कांग्रेस को चुनो, प्रगति को चुनो! इस बीच खड़गे ने केंद्र सरकार के कार्यकाल में सिलेंडर के दाम में आई तेजी का जिक्र कर भी निशाना साधा। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सिलेंडर के दाम में आई तेजी का एक पोस्टर भी साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पिछले कुछ वर्षों सिलेंडर के दाम में तेजी देखने को मिली है।
Defeat the Price Rise imposed by “Trouble Engine” Govt.
Stop the Loot of 40% Commission Sarkara.
Elect Congress, Elect Progress ! #CongressBaralidePragatiTaralide pic.twitter.com/fD5Xp3zUUm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 7, 2023
वहीं, जैसे ही खड़गे यह ट्वीट सुर्खियों में आया तो बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभालते हुए अमिल मालवीय ने उनपर जोरदार हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर खगड़े पर पलटवार कर कहा है कि, ‘मिस्टर खड़गे, मैं आपको आईना दिखाता हूं। यहाँ सच्चाई है। यूपीए ने भारत को रहने लायक नहीं बनाया था। व्यापक भ्रष्टाचार और महंगाई थी। कर्नाटक में कांग्रेस ने झूठ और फरेब पर आधारित अभियान चलाया है और अब भी चुनाव हार रही है। कोई आश्चर्य नहीं कि ईसीआई ने नोटिस दिया है। कर्नाटक के लोग जानते हैं कि कांग्रेस हताश है। यह कर्नाटक को एटीएम बना देगा। आप कांग्रेस को जिंदा रखने के लिए राज्य से डायवर्ट किए गए फंड का इस्तेमाल करेंगे। एमवीए के सत्ता में आने के बाद महाराष्ट्र की तरह सभी विकास कार्य रुक जाएंगे। लोगों को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है। इस बीच, कृपया कोशिश करें और अपनी पार्टी में कुछ सम्मान पाने की कोशिश करें। सिद्धारमैया भी उठकर आपका अभिवादन करने से मना कर देते हैं।
Let me show you the mirror, Mr Kharge. Here is the truth. UPA had made India unliveable. There was widespread corruption and inflation.
The Congress in Karnataka has run a campaign based on lies and deceit and is still losing the election. No wonder the ECI has served a notice.… https://t.co/s0tWfjdfkA pic.twitter.com/k4zHVfRmpr
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 7, 2023
बता दें कि अभी दोनों दलों के नेताओं का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। सनद रहे कि कर्नाटक में अभी मुख्तलिफ मसलों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। हाल ही में कांग्रेस द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो को लेकर भी विवाद छिड़ गया है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि सत्ता में आने पर बजरंग पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, जिसे अब बीजेपी मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमलाव बोल रही है। वहीं, बीजेपी द्वारा हमले के बाद कांग्रेस बैकफुट में आ चुकी है। बता दें कि कांग्रेस की तरफ डीके शिवकुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता में आने पर हम जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे। उधर, सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक ने कांग्रेस के इस ऐलान पर हमलावर है।