News Room Post

Counterattack on Mallikarjun Kharge : बौद्ध संघ अध्यक्ष के निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कही थी ये बात

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बयानबाजी ही उनके लिए मुसीबत बन रही है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बौद्ध धर्म के प्रति आस्था को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ ऐसी बात कही कि खड़गे इस बार बीजेपी नहीं बल्कि बौद्ध संघ के अध्यक्ष के निशाने पर आ गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी की बौद्ध धर्म में आस्था पर सवाल उठाने को लेकर भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने खुद इस पर पलटवार किया है। बौद्ध संघ के अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी को निदंनीय करार दिया है।

भंते संघप्रिय राहुल ने कहा कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भगवान बुद्ध का जन्मदिन मनाया था। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जो किसी प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध का जन्मदिन मनाया हो। जब भंते संघप्रिय राहुल ने पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने विधानसभा के अंदर और मुख्यमंत्री आवास पर भी बुद्ध की एक प्रतिमा लगवाई थी। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहता हूं कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तो ऐसा क्यों नहीं हुआ? क्या आपने बुद्ध पर ध्यान नहीं दिया, आपकी सरकार के कार्यकाल में बुद्ध का उत्सव क्यों नहीं मनाया गया?

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बौद्ध धर्म को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की थी। खड़गे ने कहा था कि बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार माना जाता है। खरगे ने कहा था कि उत्तराखंड में कानून है कि अगर कोई बौद्ध धर्म अपनाना चाहता है तो उसे जिला मजिस्ट्रेट के पास जाना होगा। खरगे ने कहा कि बौद्ध धर्म की स्थापना भारत में हुई लेकिन पीएम मोदी इसमें विश्वास नहीं करते।

Exit mobile version