News Room Post

JDU विधायकों के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस बोली- जिसके साथ गठबंधन, भाजपा उसे भी नहीं छोड़ती

नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी की सहयोगी और एनडीए में भागीदार जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायक अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि गुरुवार को पार्टी के सात में से छह विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं इस राजनीतिक उठापटक पर अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपिर गाओ ने कहा कि राज्य में जेडीयू के छह विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं, यह उनके लिए ‘घर वापसी’ है। बता दें कि जदयू के विधायकों के भाजपा में जाने से विपक्ष को तंज कसने का मौका मिल गया है। इसको लेकर कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “भाजपा हर जगह अपनी संख्या बढ़ाने के लिए दूसरी पार्टियों से लोगों को अवैध तरीके से अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। जिन पार्टियों का भाजपा के साथ गठबंधन है, भाजपा उन्हें भी नहीं छोड़ती।”

इसके अलावा राजद नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार को बेबस बताते हुए कहा कि, “मुझे नीतीश कुमार जी की बेबसी पर तरस आता है। उनकी पार्टी के 6 विधायकों को उनके गठबंधन सहयोगी (भाजपा) ने अपनी तरफ कर लिया और नीतीश जी प्रतिकार की भाषा तक नहीं बोल पा रहे।”

इससे पहले नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के 6 विधायकों द्वारा भाजपा का दामन थामने पर कहा था कि, अरुणाचल मामले पर 26 और 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली पार्टी की बैठक में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हमसे 6 विधायकों ने नाता तोड़ा है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

बता दें कि जो विधायक भाजपा में शामिल हुए उनमें तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू हैं। वहीं जदयू के अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल(पीपीए) के एक मात्र विधायक कर्डो न्याग्योर भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Exit mobile version