News Room Post

Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, इन 56 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Rajasthan Congress Candidates List: कांग्रेस ने गंगानगर से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगर (SC) से सोहन लाल नायक, अनूपगढ़ (SC) से शिमला देवी नायक, पीलीबंगा (SC) से विनोद गोठवाल, बीकानेर ईस्ट से यशपाल गहलोत, लूणकरणसर डॉ. राजेंद्र मुंड, चूरू से रफीक मंडेलिया, खंडेला से महादेव सिंह, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह, तिजारा सीट से इमरान खान को टिकट दिया है।

congress flag

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। खास बात ये है कि कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में अधिकांश मौजूदा विधायकों को टिकट थमाया है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्हें उदयपुर से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को सिवाना से टिकट दिया है। कांग्रेस अब तक 151 सीटों पर अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर चुकी है।

यहां देखिए किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने गंगानगर से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगर (SC) से सोहन लाल नायक, अनूपगढ़ (SC) से शिमला देवी नायक, पीलीबंगा (SC) से विनोद गोठवाल, बीकानेर ईस्ट से यशपाल गहलोत, लूणकरणसर डॉ. राजेंद्र मुंड, चूरू से रफीक मंडेलिया, खंडेला से महादेव सिंह, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह, तिजारा सीट से इमरान खान, किशनगढ़ बास से दीपचंद खैरिया, बहरोड़ से संजय यादव, थानागाजी से कांति प्रसाद मीणा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से मांगीलाल मीणा को टिकट दिया है।

कठुमर (SC) से संजना जाटव, नदबई से जोगिंदर अवाना, बयाना (SC) से अमर सिंह जाटव, बसेड़ी (SC) से संजय कुमार जाटव, हिंडौन (SC) से अनीता जाटव, बामनवास से इंदिरा मीणा, सिवाना से मानवेंद्र सिंह, राजसमंद से नारायण सिंह भाटी, को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले 21 अक्टूबर कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। कांग्रेस ने सीएम अशोक गहलोत को सरदारपुरा और सचिन पायलट को टोंक विधानसभा सीट से उतारा है। इसके बाद कांग्रेस ने अगले दिन 22 अक्टूबर को राजस्थान के लिए दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 43 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था।

बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 25 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है। सूबे में एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा की सरकार बनाने की प्रथा रही है। लेकिन सवाल ये है क्या कांग्रेस पार्टी इसका परंपरा को तोड़कर दोबारा सत्ता में काबिज हो पाएगी? ये चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version