News Room Post

Delhi Ordinance: अध्यादेश पर कांग्रेस ने किया AAP को सपोर्ट, तो गदगद हुए CM केजरीवाल, ट्वीट कर खरगे को कहा- धन्यवाद

Delhi Ordinance: पटना में आहुत की गई विपक्षी दलों की बैठक में केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश का मुद्दा उठाया , तो कांग्रेस ने संसद में समर्थन देने से गुरेज किया, जिसके बाद केजरीवाल की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि बैठक संपन्न होने के बाद हुई प्रेसवार्ता में भी वो शामिल नहीं हुए, लेकिन अब बेंगलुरु में हो रही बैठक से पहले कांग्रेस ने अध्यादेश के मामले में आप को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली। आखिरकार कांग्रेस ने लंबी ऊहापोह के बाद अध्यादेश के मामले में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। बीते रविवार को पार्टी महासचिव से लेकर आप सांसद राघव चड्डा तक ने इसकी पुष्टि की थी। इसके अलावा पार्टी के जनसंचार महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कह दिया था कि हम केंद्र सरकार की हर उस साजिश के खिलाफ हैं, जिससे संघवाद पर हमला बोला जा रहा है। वहीं, अब कांग्रेस से समर्थन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि,’ दिल्ली के लोगों के साथ खड़े रहने के लिए खड़गे जी को धन्यवाद। यह अध्यादेश भारत विरोधी और राष्ट्र विरोधी है और इसका डटकर मुकाबला किया जाना चाहिए।’ ध्यान दें कि अभी उनका यह ट्वीट खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ध्यान दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली का असली सत्तारूढ दल आम आदमी पार्टी को ही ठहराया था। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति से संबंधित फैसले लेने का नीतिगत अधिकार दिल्ली सरकार को ही है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को दिल्ली सरकार की बड़ी जीत के रूप में रेखांकित किया गया था। इसके अलावा इस फैसले को केंद्र सरकार के लिए बड़े झटके के रूप में देखा गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले के हफ्तेभर बाद ही केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई थी। बता दें कि केंद्र ने इस अध्यादेश के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही पलट दिया था। वहीं, अब आप संयोजक केजरीवाल अध्यादेश को आगामी मानसून सत्र में विधेयक की शक्ल अख्तियार करने से रोकने के लिए विभिन्न दलों का समर्थन मांग रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने इस संदर्भ में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।

वहीं, पटना में आहुत की गई विपक्षी दलों की बैठक में केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश का मुद्दा उठाया , तो कांग्रेस ने संसद में समर्थन देने से गुरेज किया, जिसके बाद केजरीवाल की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि बैठक संपन्न होने के बाद हुई प्रेसवार्ता में भी वो शामिल नहीं हुए, लेकिन अब बेंगलुरु में हो रही बैठक से पहले कांग्रेस ने अध्यादेश के मामले में आप को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में अध्यादेश को लेकर जारी सियासत क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version