News Room Post

Video: पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से बौखलाए कांग्रेसी, PM के लिए कहे अपशब्द, मोदी तेरी कब्र खुदेगी के लगाए नारे

Congress Protest

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें असम पुलिस की सिफारिश पर एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने लेकर गई। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी के पिता का अपमान किया था। उन्होंने पीएम के लिए नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी शब्द का उपयोग किया था। इसके बाद पवन खेड़ा के खिलाफ असम में अलग-अलग जगहों पर शिकायत दर्ज की गई थी। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के नेताओं की बौखलाहट देखने को मिल रही है। पवन खेड़ा को विमान से उतरे जाने और हिरासत में लिए पर कांग्रेसी नेता पूरी तरह से तिलमिला गए। इतना ही नहीं मौके पर कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर ही विरोध-प्रदर्शन पर बैठ गए। लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने से बाज नहीं आए।

दरअसल धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के लिए  फिर से अपशब्द कह डाले। जिसका वीडियो भी सामने आया है। भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने कहा, मोदी तेरी कब्र खुदेगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पवन खेड़ा पार्टी कार्यकर्ता के साथ एयरपोर्ट पर ही धरने दे रहे है। इस दौरान सभी जपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते है। कार्यकर्ता नारे लगाते है मोदी तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसी दरमियान कांग्रेस कार्यकर्ता रणदीप सुरजेवाला के सामने ही पीएम मोदी के अपशब्द कह देते है।

इसके बाद रणदीप सुरजेवाला कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द नारेबाजी करने की कोशिश करते है। तब जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता रूकते है। वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कांग्रेस को खरी-खरी सुना रहे है।

वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।

Exit mobile version