News Room Post

कांग्रेस के इस बड़े नेता को हुआ कोरोना, ट्वीट कर कही ये बात

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चूंकि मैं स्पर्शोन्मुख हूं। मैं अगले 10-12 दिन होम क्वारंटीन (एकांतवास) में रहूंगा। कृपया प्रसार जोखिमों को नजरअंदाज न करें। हम सभी इसकी चपेट में आ सकते हैं।'

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजय झा भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चूंकि मैं स्पर्शोन्मुख हूं। मैं अगले 10-12 दिन होम क्वारंटीन (एकांतवास) में रहूंगा। कृपया प्रसार जोखिमों को नजरअंदाज न करें। हम सभी इसकी चपेट में आ सकते हैं।’

आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के कुछ नेता कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले गुजरात के कांग्रेस नेता बदरुद्दीन शेख की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है।

देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 18 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 148 लोगों ने महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद से कुल मृतकों की संख्या भी बढ़कर 3 हजार 583 हो गई है।

Exit mobile version