News Room Post

Conman Sukesh Chandrashekhar: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से फिर फोड़ा लेटर बम, अरविंद केजरीवाल पर धमकी देने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लेटर बम फोड़ा है। अपनी ताजा चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है। सुकेश ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल उसे जेल सुपरिंटेंडेंट के जरिए धमकियां दे रहे हैं। उसने मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप भी लगाया है। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पहले भी जेल से कई बार चिट्ठियां लिख चुका है। उसने फरवरी में भी चिट्ठी लिखकर अरविंद केजरीवाला को चुनौती दी थी कि वो उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर उतरेगा।

सुकेश ने 200 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को संबोधित चिट्ठी लिखी थी। अपने ताजा लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि साल 2020 में तब दिल्ली के जेल मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के कहने पर जेल सुपरिंटेंडेंट को 1.5 करोड़ रुपए दिए। उसने ये आरोप भी अपने ताजा लेटर में लगाया कि 2021 में उसने 2 करोड़ की कीमत की घड़ी भी दी। महाठग सुकेश ने आगे अपने लेटर में लिखा है कि परेशान करने के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट पद पर धनंजय रावत को बिठाया गया। अब वो मुझपर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में ये आरोप भी लगाया कि विदेशी अखबारों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ में लेख ऐसे ही नहीं छपा था। महाठग का दावा है कि विदेशी अखबारों में लेख छापने के लिए उसने 1.5 करोड़ रुपए दिए। उसने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के जरिए इस रकम को विदेशी अखबारों तक पहुंचाया गया। सुकेश चंद्रशेखर के ताजा लेटर बम से दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार सियासी तौर पर और घिर सकती है। हालांकि, इससे पहले सुकेश की लिखी तमाम चिट्ठियों को आम आदमी पार्टी फर्जी आरोप बताती रही है।

Exit mobile version