News Room Post

New Letter Bomb Of Conman Sukesh: महाठग सुकेश ने फिर फोड़ा केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लेटर बम, जानिए उसकी ताजा चिट्ठी में क्या है आरोप

kejriwal and conman sukesh chandrashekhar

नई दिल्ली। एक तरफ जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज का वीडियो सामने आ चुका है। वहीं, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को ताजा लेटर बम में फिर घसीटा है। सुकेश चंद्रशेखर की ओर से ताजा आरोपों में दावा किया गया है कि फरवरी 2017 में सत्येंद्र जैन ने उसे देर रात 2 बजे फोन किया। फोन में 20 मिलियन डॉलर को कैश और बिटकॉइन में बदलने के लिए कहा। सुकेश का दावा है कि सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये सारी रकम आम आदमी पार्टी के लिए है। डॉलर को बिटकॉइन में बदलने के लिए सत्येंद्र जैन ने बेंगलुरू में शराब बनाने वाले अपने एक सहयोगी से बातचीत करने को कहा। नीचे आप पढ़ सकते हैं कि सुकेश ने क्या ताजा आरोप अपने इस लेटर बम में लगाए हैं।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का ताजा लेटर बम

इससे पहले सुकेश ने एक और लेटर जारी किया था। उसने केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बारे में आरोप लगाए थे। सुकेश ने दावा किया था कि केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली के मॉडल स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए 2016 में घूस मांगी थी। सुकेश ने उस चिट्ठी में लिखा था कि टैबलेट सप्लाई के लिए उसने सत्येंद्र जैन को एक कंपनी की जानकारी दी थी। उस कंपनी के मालिकान की सत्येंद्र जैन और सिसोदिया से कई बार बात भी हुई। वो भी इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बातचीत में शामिल था। सुकेश का आरोप है कि फिर कैलाश गहलोत के फार्महाउस में मैं, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के साथ कंपनी के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई। तय हुआ कि सिसोदिया के रिश्तेदार पंकज के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर टैबलेट सप्लाई में घूस की रकम उसमें ट्रांसफर होगी।

इन आरोपों से पहले भी सुकेश ने तमाम आरोप केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगाए थे। सुकेश ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी में ज्वॉइन कराने के लिए उससे 50 करोड़ लिए गए। जबकि, जेल में बचाने के लिए सत्येंद्र जैन ने 10 करोड़ अलग से लिए। सुकेश का नाम एक्टर जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से भी जुड़ा है। इस मामले में ईडी कई बार जैकलीन और नोरा से पूछताछ भी कर चुकी है।

Exit mobile version