News Room Post

Oath Taking Ceremony In Meghalaya: मेघालय में कोनरॉड संगमा ने ली CM पद की शपथ, समारोह में पहुंचे PM मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा

Oath Taking Ceremony In Nagaland Meghalaya

नई दिल्ली। मेघालय में कोनरॉड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। संगमा के सीएम पद की शपथ लेने के लिए आयोजित किए गए समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी मोदी भी शामिल हुए हैं।

दूसरी बार मेघालय के सीएम बने हैं संगमा 

कोनरॉड संगमा पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय के मुख्यमंत्री बन गए हैं। ये दूसरी बार है जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इधर बात नगालैंड की करें तो नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो आज दोपहर 1:30 बजे उत्तर पूर्वी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नेफ्यू रियो का सीएम पद की शपथ लेना खास है क्योंकि ये पांचवी बार है जब वो राज्य के सीएम पद पर विराजमान होंगे। मेघालय में कोनरॉड संगमा के मुख्यमंत्री पद में शामिल होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागालैंड में नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

सरकार में पार्टी के आठ मंत्री होंगे शामिल 

आज मेघालय को कोनरॉड संगमा के रूप में मुख्यमंत्री तो मिला है ही साथ ही इस बार दो डिप्टी सीएम भी मिल गए हैं। राज्य को जो दो उप-मुख्यमंत्री मिले हैं वो प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर हैं। इन्हें भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड के. संगमा ने बीते दिन सोमवार को ही बता दिया था कि जो अगली सरकार राज्य में बनने जा रही है उसमें उनकी पार्टी के आठ मंत्री शामिल होंगे साथ ही जो सहयोगी हैं उन्हें चार मंत्री पद मिलेंगे।

गौरतलब हो कि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा के लिए मतदान हुआ था। 2 मार्च, गुरुवार को सुबह आठ बजे से इन डाले गए मतों की गणना शुरू हो गई थी। इस चुनाव में जीत के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के प्रमुख कोनराड संगमा का शपथ ग्रहण समारोह आज 7 मार्च के लिए निश्चित किया गया था। मेघायल की इस नई कोनराड सरकार में बीजेपी, यूडीपी और पीडीएफ भी सहयोगी दल के रूप में शामिल है।

Exit mobile version