News Room Post

Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश, NIA ने बिहार में PFI कार्यकर्त्ता समेत 8 संदिग्ध को धर दबोचा

Ram Mandir : प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात कुंअवा गांव में सघन छापामारी कर आठ लोगो को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए पटना ले गई। आपको बता दें कि इसी 31 जनवरी को नेपाल के जनकपुर धाम के गंडकी नदी से चले शालिग्राम पत्थर को पूर्वी चम्पारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया।

नई दिल्ली। राम की नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण से पहले आतंकियों का साया मंडराने लगा है। बिहार से निर्माणाधीन अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी। इस बात की भनक सुरक्षा एजेंसियों को लग गईं। इसके बाद बेहद सधे तरीके से NIA की टीम ने शनिवार को बिहार में धावा बोल दिया। छापेमारी में 8 लोग NIA के हत्थे चढ़ गए जिसमें बदनाम संगठन PFI का सरगना रियाज मारूफ भी शामिल है। इस दौरान इन सबसे पूछताछ भी की गई। NIA की टीम ने छापेमारी को चकिया थाना के कुंअवा गांव में अंजाम दिया। इस दौरान 8 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम भी NIA के साथ मौजूद थी।

पूर्वी चंपारण में NIA ने डाली रेड

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात कुंअवा गांव में सघन छापामारी कर आठ लोगो को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए पटना ले गई। आपको बता दें कि इसी 31 जनवरी को नेपाल के जनकपुर धाम के गंडकी नदी से चले शालिग्राम पत्थर को पूर्वी चम्पारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया। पूर्वी चम्पारण के चकिया होकर शालिग्राम के गुजरते समय सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो कॉल कर धमकी देने का एक वीडियो निकलकर सामने आया है।

आपको बता दें कि आरोपी रेयाज के कुअवा गांव से एक इंटर के छात्र दानिश को हिरासत में NIA ने लिया है। वहां मेहसी थाना के इमाम पट्टी से भी कुछ संधिग्ध युवको को उठाया गया है NIA…देवशिला पत्थर अयोध्या जाने के दौरान PFI के ट्रेनर उस्मान नाम के युवक ने अपने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक वीडियो किया था जो वायरल हो गया।

Exit mobile version