News Room Post

Controversial Statement: ‘…तो योगी आदित्यनाथ को सूली पर चढ़ा देते!’ अखिलेश यादव की पार्टी के प्रवक्ता का विवादित बयान

ameeq jamei and yogi adityanath

लखनऊ। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अमीक जामेई ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में विवादित बयान दिया है। जामेई ने बोल बिगाड़ते हुए योगी के लिए धमकीभरे अंदाज में बयान दिया। ये बयान साल 2007 में गोरखपुर में हुए दंगों से जुड़ा है। अमीक जामेई ने अपने बयान में योगी आदित्यनाथ को सूली पर चढ़ाने की बात कही। सपा के अधिकृत प्रवक्ता अमीक जामेई ने मीडिया को बयान दिया और गोरखपुर दंगे की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आप गोरखपुर दंगे का वक्त याद कीजिए। जामेई ने इसके बाद ही कहा कि समाजवादी पार्टी (उस समय यूपी की सत्ता में थी) अगर चाहती, आपको सूली पर चढ़ा देती।

अमीक जामेई ने ये बात सपा के नेता आजम खान के बारे में पूछे गए सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि आजम खआन जैसे बड़े नेता के साथ योगी आदित्यनाथ निजी तौर पर दुश्मनी दिखा रहे हैं। अगर समाजवादी पार्टी भी इसी तरह निजी दुश्मनी निभाती, तो उनको गोरखपुर दंगों के मामले में सूली पर चढ़ा देती। बता दें कि साल 2007 में जाड़ों के वक्त जनवरी में भीषण दंगे हुए थे। इन दंगों के आरोप योगी आदित्यनाथ पर लगे थे। उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। योगी ने बाद में इन दंगों में खुद को जेल ले जाने का मसला लोकसभा में उठाया था। योगी के आंसू छलक आए थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि बेवजह उनको फंसाने की कोशिश हुई।

इस मामले में अमीक जामेई भले ही योगी के लिए धमकीभरे अंदाज में बोल बिगाड़ रहे हों, लेकिन कोर्ट से भी योगी को दंगों के मामले में बरी किया जा चुका है। निचली से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट तक योगी के खिलाफ दंगों के मामले में केस चलाने की अर्जियां खारिज की जा चुकी हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी की तरफ से आमिक जामेई के विवादित बयान पर क्या प्रतिक्रिया आती है।

Exit mobile version