नई दिल्ली। भारत की राजनीति में इस वक्त अगर किसी मुद्दे पर बहस हो रही है तो वो है सनातन और भारत बनाम इंडिया…बात सनातन धर्म पर छिड़े विवाद की करें तो बीते शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का एक बयान सामने आया था। इस बयान में वो सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया और कोरोना जैसा बता रहे थे और कह रहे थे कि जिस तरह से डेंगू-मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं बल्कि इसे खत्म करना ही सही होता है। ठीक उसी तरह सनातन धर्म भी सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। ऐसे में इसे जड़ से खत्म कर देना ही सही होगा।
उदयनिधि स्टालिन के इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। हिन्दू संगठनों ने तो उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है ही साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी लगातार विपक्ष और उसके गठबंधन ‘INDIA’ पर हमलावर है। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर भी हमलावर थी कि अब इस बीच इसी पार्टी के एक दिग्गज नेता ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ सकती है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता का विवादित बयान
कर्नाटक के गृह मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि जी. परमेश्वर सूबे के तुमकुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी इस दौरान वो ये कह बैठते हैं कि हिन्दू धर्म कहा से आया है, कौन इसे लाया है पता नहीं…अपने बयान में जी. परमेश्वर ये कह रहे हैं कि बौद्ध धर्म का जन्म हमारे देश में हुआ, इस्लाम और ईसाई धर्म भारत से आया है।
After Udhayanidhi Stalin’s remarks on Sanatan Dharma, Karnataka HM G. Parameshwara has made a statement saying what the Hindu Dharma’s origins are.
He has said that the history of the Hindu faith is not recorded: @KeypadGuerilla shares more details.@Swatij14 | @anchoramitaw pic.twitter.com/Hyy8LfFcOd
— TIMES NOW (@TimesNow) September 6, 2023
इन सभी धर्मों का उद्देश्य मानव जाति का कल्याण है लेकिन हिन्दू धर्म कहां से आया, कौन इसे लाया…अब तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। अब एक तरफ जहां पहले ही कांग्रेस उदयनिधि स्टालिन को लेकर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के निशाने पर थी कि अब जी. परमेश्वर का बयान उसकी और मुश्किलें बढ़ा सकता है।