नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। इन पहलवानों की अगुवाई विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया कर रहे हैं। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर खुद और अन्य महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। कई महिला पहलवानों के अलावा बृजभूषण शरण से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। पहलवानों ने पहले कहा था कि 21 मई तक अगर बृजभूषण को गिरफ्तार न किया गया, तो वे आगे बड़ा आंदोलन करेंगे। ये समयसीमा आज खत्म हो रही है।
बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद पहलवान और खाप पंचायतें आज हरियाणा में महापंचायत कर रही हैं। इस महापंचायत से एक दिन पहले शनिवार को धरना देने वाले पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट ने विवादित बयान दिया। एबीपी न्यूज के मुताबिक विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती, तो महापंचायत में हमारे बुजुर्ग बड़ा फैसला ले सकते हैं और ये देश के हित में नहीं भी हो सकता है। विनेश फोगाट ने कहा कि किसान आंदोलन 13 महीने तक चला और देश को इससे नुकसान हुआ। पहलवान आरोप लगा रहे हैं कि उनको आंदोलन में काफी कुछ सहन करना पड़ रहा है। उनका ये भी कहना है कि जो मसला 1 मिनट में ठीक हो सकता था, वो एक महीने में भी ठीक नहीं हुआ है।
वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने भी पहलवानों के खिलाफ ताल ठोक रखी है। बृजभूषण ने यौन शोषण के सभी आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि अगर दोष साबित हो गया, तो वो फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार हैं। बृजभूषण का ये भी आरोप है कि आंदोलन करने वाले सभी पहलवान खुद को ट्रायल से छूट देने की मांग करते रहे और ऐसा न होने के कारण गलत आरोप लगाकर आंदोलन का शक्ल दे रहे हैं। बृजभूषण ने ये भी कहा था कि पहलवानों के खिलाफ और भी सबूत उनके पास हैं, लेकिन कोर्ट में मामला होने की वजह से वो अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते और उचित मौके पर इन जानकारियों को सामने रखेंगे।