News Room Post

UP: गाजियाबाद में धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, युवती को शिकार बनाकर कराया धर्म परिवर्तन, पिता ने ली पुलिस की मदद

GHAZIABAD

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने धर्मांतरण किया और अब वो पूरे परिवार का धर्मांतरण कराना चाहती है। युवती के परिवार ने सिंडिकेट के शक के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और जिस शख्स ने युवती को धर्मांतरण पर मजबूर किया, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करा दिया है। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी किसी गलत रैकेट का शिकार हो गई है और अब पूरे परिवार का धर्मांतरण कराना चाहती है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

पुलिस ने किया तीन लोगों को गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने मामले में तीन लोग को गिरफ्तार किया है, जिसमें मास्टरमाइंड डॉक्टर अब्दुल्ला अहमद, इंजीनियर मुसीर और राहुल अग्रवाल( धर्म परिवर्तन करने के बाद राहिल) को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों से ही कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल ने युवती नीरू बिष्ठ का धर्मपरिवर्तन कराया है, जबकि राहुल का  धर्मांतरण अब्दुल्ला नाम के शख्स ने कराया है। राहुल और युवती एक ही कंपनी में काम करते थे। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की फोन कॉल और चैट की जांच कर रहे हैं और उनके मकसद को पता लगाने का काम कर रही हैं।

5-6 महीने से बदला युवती का व्यवहार

पुलिस में शिकायत युवती के पिता गंगा सिंह ने करवाई थी। पिता ने बताया कि बेटी काफी महीनों से अजीब बर्ताव कर रही थी, वो खुद तो नमाज पढ़ती थी, साथ ही हमें भी नमाज पढ़ने के लिए कहती थी। वो कहती थी कि मैं शरिया कानून का ज्ञान ले रही, तुम्हें भी मुस्लिम बन जाना चाहिए। पिता ने आगे बताया कि बेटी ने खुद बताया कि उसने धर्मांतरण कर लिया है और वो अब मुसलमान बन गई है। पिता को शक हुआ कि बेटी की रैकेट में फंस गई है। पिता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version