News Room Post

Covid-19: केरल में इस वजह से थम नहीं रहे कोरोना के केस, केंद्रीय टीम के दौरे से हुआ वाम सरकार की लचर व्यवस्था का खुलासा

Coronavirus Kit

तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन केरल में इस महामारी की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है। छोटे से इस राज्य में हर रोज 20000 के करीब नए मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी एक टीम केरल भेजी है। इस टीम ने केरल में कोरोना की रफ्तार न थमने के पीछे राज्य की वाममोर्चा सरकार की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय टीम की अगुवाई नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह कर रहे हैं। टीम ने पाया कि केरल में होम आइसोलेशन के मरीजों को बाहर घूमने-फिरने से रोका नहीं जा रहा है। ये पॉजिटिव मरीज बाहर आ जा रहे हैं और बीमारी के वायरस को फैला रहे हैं। पहले सरकार का पब्लिक हेल्थ केयर कैडर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की ठीक से देखभाल और निगरानी कर रहा था, लेकिन अब ऐसा न होने से बीमारी काबू में नहीं आ रही है।

बता दें कि हाई पॉजिटिविटी रेट के बावजूद केरल के सीएम पिनराई विजयन ने बकरीद के मौके पर तीन दिन के लिए बाजारों को खोलने का आदेश दिया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। सरकार ने तब दलील दी थी कि बाजार न खोलने पर दुकानदारों के परिवारों को दिक्कत होगी। कोर्ट ने उस वक्त सरकार को इस कदम के लिए फटकार लगाई थी, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी।

जैसी की आशंका थी, बकरीद पर बाजार खोलने के बाद मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो गई। अब पता चला है कि होम आइसोलेशन के मरीज बाहर घूम रहे हैं। इससे साफ है कि केरल सरकार महामारी को गंभीरता से नहीं ले रही है। नतीजे में कोरोना के ताजा मामलों में गिरावट नहीं आ रही।

Exit mobile version