News Room Post

कोरोनावायरस : देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा नए मरीज

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं जो काफी डराने वाले है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 5 हजार नए मामले सामने आए है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दैनिक बढ़ोतरी का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 4987 नए मरीज सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी ने 120 और लोगों की जान ले ली है। मृतकों की कुल संख्या 2872 हो गई है।

 

आपको बता दें कि अब तक कोरोना के कुल 90 हजार 927 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 53 हजार 946 एक्टिव केस हैं। अब तक 34 हजार 109 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 37.51 प्रतिशत हो गई है।

देश के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं। इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

Exit mobile version