News Room Post

दिल्ली में कोरोना का कहर : एक दिन में 1142 नए मामले आए सामने, 29 लोगों की हुई मौत 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में भी शनिवार को कोरोना वायरस के 1142 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 29 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,531 हो गई है। वहीं दिल्ली में शनिवार को 2137 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी के साथ ही राजधानी में अब तक 1,13,068 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 3806 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी 12657 सक्रिय मरीज हैं।

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि शनिवार को राजधानी में 5690 आरटी-पीसीआर जांच और 14819 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 929244  जांच की गई हैं।

बुराड़ी में शुरू हुआ 450 बेड का कोविड विशेष अस्पताल

दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर के बीच एक और अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। 700 बेड वाला अस्पताल बुराड़ी में बनकर तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया।

केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, केंद्र और दिल्ली सरकार के सहयोग से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी पाई है, लेकिन अभी जीत हासिल नहीं की है। पिछले एक महीने से कोरोना के केस कम हुए हैं और मृत्यु दर भी घटी है, जबकि रिकवरी दर में वृद्धि हुई है और संक्रमण दर भी 10 फीसदी से नीचे आ गई है। यह सबकी मेहनत की बदौलत हुआ है। इसके लिए वह सभी डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, अधिकारियों को बधाई देेते हैं।

Exit mobile version