News Room Post

दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की चौंकाने वाली तस्वीर, अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में, अस्पतालों में बेहद कम भर्ती

delhi_corona

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की हालात काबू से बाहर जाती दिख रही है। इस बीच दिल्ली में कोरोना से पीड़ितों की एक बेहद चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित अधिकतर मरीजों को घरों में भी आइसोलेट किया जा रहा है। इन्हें अस्पताल की सुविधा उपलब्ध नहीं है।


दिल्ली में कुल 11591 कोरोना के एक्टिव मामले दर्ज हुए हैं जिसमें से 8404 को घरों में ही आइसोलेट किया गया है। केवल 325 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पतालों में आइसोलेशन नसीब हुआ है। इसमें सेंट्रल दिल्ली में हालात बेहद खराब हैं।

यहां कोरोना के कुल एक्टिव मामले 2126 हैं जिनमें से 1669 होम आइसोलेशन में हैं और केवल 122 को अस्पताल की सुविधा नसीब हुई है। इसी तरह पूर्वी दिल्ली में 698 एक्टिव मामलों में से 521 होम आइसोलेशन में हैं और केवल 5 को अस्पताल की सुविधा नसीब हुई है।


नई दिल्ली में 725 एक्टिव मामले हैं। इनमें 522 को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि केवल 25 को अस्पताल में भेजा जा सका है। इसी तरह नार्थ वेस्ट दिल्ली में 2688 एक्टिव मामले हैं जिनमें 1577 को होम आइसोलेशन में रखा गया है और केवल 21 को अस्पताल मिल सका है। साउथ दिल्ली में 847 एक्टिव मामलों में 300 को होम आइसोलेट किया गया है और केवल 7 को अस्पताल मिला है। जबकि साउथ ईस्ट दिल्ली में कोरोना के 1568 एक्टिव मामलों में 476 को होम आइसोलेट किया गया है और केवल 11 को अस्पताल भेजा जा सका है।

Exit mobile version