News Room Post

Corona : देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर पीएम मोदी चिंतित, आज करेंगे 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

Narendra Modi

New Delhi, June 16 (ANI): Prime Minister Narendra Modi speaks during the meeting with Chief Ministers of 21 states and Union Territories via video conferencing, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। ताजा स्थिति ये है कि देश में अब कोरोना के कुल मामले 55 लाख के पार हैं। ऐसे में जिन राज्यों में कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रिव्यू मीटिंग करेंगे। ऐसे राज्यों में कोरोना संक्रमण को रोकने पर रणनीति बनाने के लिए पीएम मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का फैसला किया है। बता दें कि ये बैठक शाम को 5 बजे होगी। पीएम मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए बैठक करेंगे। कोरोना संक्रमण को थामने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही एक्शन मोड में हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ इस उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग के जरिए मोदी पीएम अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि देश में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, क्योंकि इन राज्यों में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है और कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं। जबकि देश के 63 प्रतिशत से ज्यादा कोविड-19 के सक्रिय मामले इन्हीं सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से हैं। यहीं से कुल 65.5 प्रतिशत कंफर्म केस और 77 प्रतिशत मौतें भी सामने आई हैं।

पंजाब और दिल्ली में हाल में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में कोरोना से मौतों की दर भी 2 प्रतिशत तक बढ़ी है। पंजाब और उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट नेशनल एवरेज 8.52%.से भी ज्यादा है। कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी नियमित रूप से मीटिंग करते रहे हैं, पिछली मीटिंग 11 अगस्त को हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

फाइल फोटो

केंद्र सरकार कोरोना को काबू करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरा सहयोग कर रही है। उन्हें हर तरह की सहूलियत दी जा रही है, जिससे ये राज्य अपने यहां हेल्थकेयर और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बना सकें। आईसीयू में तैनात डॉक्टरों की क्लीनिकल मैनेजमेंट क्षमता को बढ़ाने के लिए आईसीयू टेली कंसल्टेशन की व्यवस्था की गई है। ये काम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, एम्स, नई दिल्ली के साथ मिलकर कर रहा है।

आज की बैठक में पीएम मोदी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के जरिए अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन और कोविड हेल्थकेयर सुविधाओं के बारे में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। उनकी जरूरतों को जानेंगे और आगे का एक्शन प्लान भी बताएंगे। केंद्र नियमित रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टी डिसीप्लीनरी टीमों को भी नियुक्त कर रहा है। इसके अलावा जो उचित कदम हों उसे उठाने में देरी नहीं की जा रही है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि पॉजिटिव मामलों को लेकर कंटेनेमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और प्रभावी क्लीनिकल मैनेजमेंट में मदद देना। केंद्र की ओर से भेजी गई टीम स्थानीय अथॉरिटीज को समय पर डायग्नोसिस और फॉलो अप से जुड़ी चुनौतियों को लेकर भी गाइड कर रही है।

Exit mobile version