News Room Post

Coronavirus: कहर बरसाने लगा कोरोना? बीते 24 घंटे में वायरस के 14348 नए केस, 805 मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक फिर घातक होने लगा है। एक दिन पहले गुरूवार की तुलना में आज शुक्रवार को भले ही वायरस के मामलों में 11 फीसदी की कमी आई हो लेकिन जैसे से नए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है वो चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए हैं जब्कि 805 लोगों की जान चली गई है। वायरस के सामने आ रहे नए मामलों में सबसे ज्यादा भागीदारी केरल की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को देश में वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 19,198 रही, जो सामने आए नए मामलों से कम है। इस तरह से अब तक देश में कोरोना वायरस से 3,36,27,632 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं कुल मामलों की संख्या 3,42,46,15 पार कर चुकी है। बात करें एक्टिव केसों की तो देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,334 हो गई है और अब तक 4,57,191 लोग जान गंवा चुके हैं।

पूरे देश में 14,348 मामलों में से केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,838 मामले सामने आए और 90 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

बीते 24 घंटे में 12,90,900 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश (भारत) में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Exit mobile version