News Room Post

Corona Update in India : कोरोना के कहर के बीच बड़ी खुशखबरी, 6 महीने में अब तक के सबसे कम नए मामले आए सामने

corona india

नई दिल्ली। इस समय पूरा कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी घातक महामारी से लड़ रहा है। हर किसी को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। लेकिन इस बीच भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, देश में कोरोना (Corona in India) के नए मामलों (New Cases of Corona) में लगातार कमी देखने को मिल रही है। ऐसा ही कुछ आज यानी मंगलवार को भी हुआ। दरअसल, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,556 नए मामले सामने आए। जो काफी राहत की बात है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि देश कोरोना से जंग में जीत रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,556 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,00,75,116 हो गई है। वहीं 301 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,46,111 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 2,92,518 हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,31,70,557 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,72,228 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,133 है जिसमें 153 सक्रिय मामले, 3,973 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 803 नए #COVID19 मामले, 1,669 रिकवरी और 27 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले 6,17,808 हो गए जिसमें 5,98,249 रिकवरी, 10,304 मौतें और 9255 सक्रिय मामले शामिल हैं।

दुनियाभर में कोरोनावारस के कुल मामलों की संख्या 7.33 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 17 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटीने यह जानकारी दी।

Exit mobile version