News Room Post

Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,929 नए मामले आए सामने, 392 लोगों की हुई मौत

corona virus

नई दिल्ली। दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के प्रकोप से भले ही काफी हद तक आराम आ गया है। लेकिन अभी तक इस बीमारी से पूरी तरह से निजात नहीं मिल पाया है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,929 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक दिन पहले देश में कोरोना के 12,729 नए मामले सामने आए थे।

वहीं बात अगर इन 24 घंटों के दौरान कोरोना से हुई मौत के बारे में की जाए तो पिछले 24 घंटों में कोरोना से 392 लोगों की जान चली गई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में कोरोना का रिकवर रेट बढ़कर 98.23 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट कहा जा रहा है।


बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की कुल 20,75,942 खुराकें दी गई हैं। जिससे कुल दी गई खुराकों की संख्या 1,07,92,19,546 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 6,70,847 सैंपल टेस्टिंग की गई है।

Exit mobile version