News Room Post

Covid: मोदी सरकार ने किया लोगों को आगाह, त्योहारों के मौसम में बेकाबू हो सकता है कोरोना

Coronavirus

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने लोगों से कहा है कि आने वाले त्योहारों के मौसम में वे सावधान रहें। भीड़ न लगाएं। दो गज की दूरी और सैनिटाइजेशन का पालन करें। सरकार का कहना है कि कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता आई है, लेकिन त्योहारों के दौरान अगर भीड़-भाड़ हुई, तो कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अभी केरल समेत तमाम राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ही चल रही है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर में भले ही गिरावट का रुख हो, लेकिन हालात बहुत बेहतर नहीं हैं। सलाह ये दी गई है कि लोगों को घर पर त्योहार मनाना चाहिए। सभी को टीकाकरण भी अपनाना चाहिए। सरकार ने कहा कि देश के 39 जिलों ने 31 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई। वहीं, 38 जिलों में यह 5 से 10 फीसदी के बीच थी। उधर, कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, चीन, न्यूजीलैंड, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और मारीशस से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा है कि नए वैरिएंट के कारण इन देशों से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच कराएं।

बता दें कि देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 300 मामले पाए गए। भारतीय वैक्सीन इस वैरिएंट पर कारगर मिली। आईसीएमआर के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव के अनुसार डेल्टा प्लस स्ट्रेन के खिलाफ टीके के असर का परीक्षण किया गया। कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पहचान 11 जून को की गई थी। देश की 16 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज मिल गए हैं। जबकि, 54 फीसदी को कम से कम एक डोज लग गई है।

फिर भी सरकार सावधान रहने और हर एक को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। सरकार का कहना है कि हर हाल में देश के 113 करोड़ लोगों को दिसंबर तक कोरोना का टीका लगवा दिया जाएगा। हाल ही में करीब पौने दो करोड़ टीके के डोज एक दिन में लगाए गए थे। हिमाचल और सिक्किम में हर एक वयस्क को टीके का एक डोज लग भी चुका है।

Exit mobile version