News Room Post

बड़ी खुशखबरी : देश की पहली कोरोना वैक्सीन का ट्रायल इस राज्य से हुआ शुरू

पटना। एक तरफ देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। ऐसे में पटना एम्स से इस संकट के बीच राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि पटना एम्स में काेराेना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है जो काफी राहत की बात है। उधर, पटना एम्स के लिए भी ये काफी गर्व की बात है।

दरअसल, देश में सबसे पहले पटना एम्स ने काेराेना वैक्सीन का एक 30 साल के युवक पर ट्रायल किया गया और आज छह लोगों पर इसका ट्रायल होगा, इसके लिए 18 लोगों का टेस्ट हो चुका है। अभी तक कोरोना वैक्सीन का ऐसा ट्रायल देश के किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है। इस तरह से पटना एम्स कोरोना से लड़ाई के लिए सबसे पहले सामने आया है।

बता दें कि बुधवार को पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने एक 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया। उसे हाफ एमएल डाेज दिया गया। डाेज देने के बाद करीब चार घंटे उसे आब्जर्वेशन में रखा फिर घर भेज दिया गया है। सात दिन के बाद फिर इसी शख्स काे बुलाया गया है। 14 दिन के बाद फिर उन्हें सेकंड डाेज दिया जाएगा। उसके बाद उसका परीक्षण किया जाएगा।

पटना एम्स के एमएस डाॅक्टर सीएम सिंह का कहना है कि काेराेना की वैक्सीन हैदराबाद की भारत बायाेटेक कंपनी और आईसीएमआर ने बनाई है। इसी का पटना एम्स समेत देश के 12 संस्थानाें में ट्रायल हाेना है, जो सबसे पहले पटना एम्स में शुरू हो चुका है।

बता दें कि देश में सबसे पहले ट्रायल करने के बाद पटना एम्स की उत्साहित एक्सपर्ट की टीम गुरुवार काे छह और लाेगाें पर ट्रायल करने जा रही है। दरअसल साेमवार और मंगलवार काे कुल 18 लाेगाें का मेडिकल टेस्ट किया गया था। इन्हीं में से बुधवार काे एक पर ट्रायल हुआ और गुरुवार काे छह वोगों पर इसका ट्रायल हाेने वाला है। इस तरह से पटना एम्स में 50 लाेगाें पर कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होगा।

Exit mobile version