News Room Post

Corona Virus: केरल में बेकाबू हुआ कोरोना, 5 दिनों में आ गए डेढ़ लाख केस लेकिन लखनऊ को ‘लाश नऊ’ कहने वाले रवीश कुमार ने साध ली चुप्पी

Coronavirus

नई दिल्ली। केरल में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। बीते 5 दिन में करीब डेढ़ लाख केस आ गए हैं, लेकिन मोदी सरकार और बीजेपी को कोसने वाले केरल को लेकर चुप हैं। पत्रकार रवीश कुमार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी की राजधानी लखनऊ को ‘लाशनऊ’ कह दिया था, लेकिन केरल में जब मरीज और लाशों की तादाद बढ़ रही है, तो उनकी भी बोलती बंद हो गई है। कोरोना के कहर के बीच टीवी पत्रकार रवीश कुमार ने कहा है कि धर्म की राजनीति का ध्वजारोहण देखती जनता, अस्पतालों के बाहर लाश में बदल रही है। अस्पताल और श्मशान में फर्क मिट गया है। दिल्ली और लखनऊ का फर्क मिट गया है। अहमदाबाद और मुंबई का फर्क मिट गया है। पटना और भोपाल का फर्क मिट गया है।

लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई मौत के बाद रवीश कुमार ने इसपर कहा था कि हालत देखकर ऐसा लगता है कि सरकार की ओर से कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई आपात योजना नहीं बनाई है। इसके आगे कुमार ने कहा कि ‘लखनऊ अब लाशनऊ बन गया है’।

बता दें, देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। केरल ऐसा राज्य है जहां फिलहाल कोरोना की मार सबसे अधिक देखने को मिल रही है। बीते 4 दिनों से राज्य में वायरस के 30 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। हर दिन के साथ केरल में सामने आ रहे वायरस के संक्रमितों के नए मामलों के वजह से आंकड़े 45 हजार पार जा रहे हैं। वहीं अब राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए सीएम पी.विजयन ने अगले हफ्ते से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। बीते दिन शनिवार को देशभर में वायरस के 45 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में अकेले 31 हजार से ज्यादा केरल से थे। राज्य में संक्रमण दर शुक्रवार को 19।22 फीसदी तक पहुंचा तो वहीं, शनिवार को यह 18।67 फीसदी पर रहा।

केरल अब नाइट कर्फ्यू का ऐलान

शनिवार को केरल सरकार ने घोषणा की कि राज्य में कोरोना वायरस की रफतार को रोकने के लिए अगले हफ्ते से रात में कर्फ्यू लागू किया जाएगा। सीएम पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले हफ्ते से राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया।

Exit mobile version