News Room Post

भारत में कोरोनावायरस से पीड़ित पहला मरीज स्वस्थ होकर लौटा घर, बताया सरकार ने इलाज के लिए की है बेहतरीन व्यवस्था

Coronavirus

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना हर ओर अपना कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसके बढ़ते पॉजिटिव केस मिलने से और भी डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना अधिकतर कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले शरीर पर हमला करता है मगर फिर भी लगभग हर उम्र के लोगों के अंदर इसको लेकर एक डर देखने को मिल रहा है। लेकिन अब भारत में कोरोनावायरस से प्रभावित कुछ लोगों के ठीक होने से उम्मीद की किरण भी दिखाई दे रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मरीज ठीक हो गया है।

45 साल का ये शख्स दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहता है। खबर के अनुसार, वह 16 फरवरी को दिल्ली से इटली, फिर बुडापेस्ट और विएना होते हुए 25 फरवरी को दिल्ली आए। ठीक होने पर उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और बताया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।
एक समाचार एजेन्सी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही आइसोलेशन में रहने पर किसी कोरोनावायरस प्रभावित या संदिग्ध को किसी तरह का डर होना चाहिए। आइसोलेशन सेंटर कोई जेल नहीं है।

उन्होंने बताया कि उनका कोरोना का टेस्ट एक मार्च को पॉजिटिव आया था लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया और सीधे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। उसी रात टीम ने उनके मुलाकात कर उनकी स्क्रीनिंग की। अब वो पूरी तरीके से स्वस्थ है और अपने घर जाने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। जिनमें से 93 मरीज भारतीय जबकि 17 विदेशी हैं। अब तक कोरोनावायरस के चलते दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस भारत समेत दुनिया के 157 देशों में पहुंच चुका है। इस महामारी की वजह से 6,500 से ज्यादा लोग मर चुके हैं। सरकार लगातार इन मामलों पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Exit mobile version