News Room Post

‘जनता कर्फ्यू’ से पहले पीएम मोदी की अपील, ट्वीट कर दिया ये संदेश

PM modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनता कर्फ्यू से पहले देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोनावायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम ना फैलाएं। बता दें कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोनावायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें। पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। पीएम ने कहा कि इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि +919013151515 नंबर संदेश भेज कर इस सेवा से जुड़ा जा सकता है।

पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की तारीफ की है। पीएम ने कहा है कि ट्विटर ने COVID-19 नाम का एक विशेष पेज लॉन्च किया है। इस पर कोरोना वायरस को लेकर प्रमाणित सूचना पाई जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने गूगल की तारीफ करते हुए कहा है कि ये टेक कंपनी भी अपनी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है। गूगल ने कोरोना से जागरुक करने के लिए पांच चीजें करने को कहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी। रविवार 22 मार्च 2020 को लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए रेलवे ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी है। जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं और शनिवार रात 12 बजे तक अपने गंतव्य स्थान को नहीं पहुंच पाई हैं उन्हें अपने गंतव्य स्टेशन तक जाने दिया जाएगा।

 

Exit mobile version