News Room Post

Covid-19 New Symptoms: भारत में फिर तबाही मचाएगा कोरोना!, ये 17 लक्षण दिखें तो हो जाए सावधान

Covid-19 New Symptoms: चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में कोरोना ने नए मामलों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें लोग अस्पतालों में जमीन पर गिरे हुए दिख रहे हैं। कुछ वीडियोज में तो लाशों का ढेर देखने को मिले थे।

covid-19

नई दिल्ली। भारत एक बार फिर कोरोना महामारी का तांडव देख सकता है!…चीन से वुहान से फैले कोरोना वायरस (Covid-19 new variant symptoms) ने पिछले कई सालों में जो कहर बरपाया है उसे लोग अभी अच्छे से भूले भी नहीं थे कि अब एक बार फिर इस वायरस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में कोरोना ने नए मामलों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें लोग अस्पतालों में जमीन पर गिरे हुए दिख रहे हैं। कुछ वीडियोज में तो लाशों का ढेर देखने को मिले थे।

अब चीन में कोविड-19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वैरिएंट (BF.7 variant of Omicron) के चार मामले भारत में भी सामने आए हैं। हैरान करने वाली बात ये भी है कि वायरस की चपेट में गुजरात की एक 61 वर्षीय एनआरआई महिला भी आई है जिसे वैक्सीन की तीनों डोज लगी हुई है। देखा जाए तो वैक्सीन लेने वाले लोगों को भी इस वायरस से सुरक्षा नहीं मिल रही है तो ऐसे में अब आपको इस वायरस के लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत है। यूके की हेल्थ स्टडी ऐप ZOE जिसपर संक्रमित हुए लोग अपने लक्षण की जानकारी देते हुए बताया गया है कि कोविड के संक्रमित होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐप में बताए गए वो लक्षण जो कि कोविड के संकेत देते हैं।


ये हैं वो 17 लक्षण

गले में खराश, छींक, कंपकंपी के साथ बुखार, डायरिया, बीमार होना, बहती नाक, बंद नाक, बिना कफ वाली खांसी, बोलने में परेशानी, मांसपेशियों में दर्द, गंध ना आना, अधिक बुखार, लगातार खांसी, सांस लेने में समस्या,सिरदर्द, कफ के साथ खांसी, थकान महसूस होना, भूख में कमी, पेट खराब।

लक्षण दिखें तो क्या करना चाहिए

नेशनल हेल्थ सर्विस की मानें तो कई लोगों के संक्रमित होने के पांच दिन बाद वो दूसरों में संक्रमण नहीं फैलाते हालांकि कुछ मामलों में लोगों के संक्रमित होने के 10 दिनों तक वो संक्रमण फैला सकते हैं। ऐसे में अगर आपमें भी ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो आप इन्हें नजर अंदाज न करें बल्कि 5 दिनों तक लोगों से दूरी बनाकर रखें। अगर आपके घर में बच्चे और बुजुर्ग हैं तो कम से कम 10 दिनों तक उनसे दूरी बनाकर रखें।

Exit mobile version