News Room Post

Covid-19 : फिर लौट आया कोरोना का कहर? चीन समेत दुनिया के कई देशों में बिगड़े हालात, देश में कोरोना से निपटने को स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली। 2020 वाला कोरोनावायरस एक बार फिर वापस लौट आया है। चीन में इस वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी चीन की सरकार लॉकडाउन औए प्रतिबंध नहीं उठा रही है। इस बीच चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से मचे हाहाकार के को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मंडाविया ने कहा कि देश से कोरोना अभी गया नहीं है। हमें हाईअलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट कर ये बातें कहीं। मंडाविया ने कहा कि मैंने सभी को अलर्ट रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए एकदम तैयार हैं।

आपको बता दें कि कोरोना पर दुनियाभर में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की कोविड पर बैठक के बाद नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह comorbidities वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जो बुजुर्ग हैं वे प्रीकॉशन डोज जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी।

गौरतलब है कि दुनियाभर में जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे संक्रमित लोगों के सैंपल्स के जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाएं और वायरस के उभरते वैरिएंट्स पर नजर रखें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखी चिट्ठी में कहा है कि इस तरह की कवायद से देश में वायरस के नए वैरिएंट का समय पर पता लग सकेगा और जरूरी सार्वजनिक स्वास्थ्य कदम उठाए जाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल साप्ताहिक आधार पर वायरल के लगभग 1,200 मामले निकलकर आ रहे हैं।

Exit mobile version