News Room Post

बड़ी खुशखबरी: पिछले 5 महीने में आए कोरोना के सबसे कम नए मामले, अब बचे इतने एक्टिव केस

hospital corona

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को कोरोना के मामलों में पिछले 5 महीनों के बाद अबतक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जो महासंकट के बीच देश के लिए ये एक बड़ी राहत भरी खबर है। वहीं बात करें पिछले 24 घंटों की तो देश में कोरोनावायरस के 26,567 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 385 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। साथ ही अब देश में हालात धीरे-धीरे काबू में आते दिख रहे हैं। वहीं सोमवार को कोरोनावायरस के कुल 32,981 नए मामले सामने आए थे जबकि 391 की मौत हुई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,567 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 97,03,770 हो गई है। वहीं 385 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,40,958 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 3,83,866 हैं। 39,045 नई रिकवरी के बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 91,78,946 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनके मुताबिक रोजाना आने वाले नए कोरोना के मामले लगभग 5 महीने के सबसे निचले स्तर तक आ गए हैं और देश में अब कोविड-19 के एक्टिव केस भी 4 प्रतिशत से घट गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 26567 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 10 जुलाई के बाद आए सबसे कम रोजाना केस हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों में भी 12863 की कमी देखने को मिली है और अब देश में 383866 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं जो कुल मामलों का 3.95 प्रतिशत है।

वहीं कोरोना मरीजों की पहचान के लिए केंद्र सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 7 दिसंबर तक कोरोना के लिए कुल 14,88,14,055 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,26,399 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।

विश्व जहां में 6.76 करोड़ लोग वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चपेट में आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से 64.35 फीसदी यानी 4.35 करोड लोग मुक्त हो गए है जबकि 15.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version