News Room Post

Coronavirus: लगातार चौथे दिन कोरोना के मामले 40 हजार के पार, तीसरी लहर की सुगबुगाहट तेज

नई दिल्ली। देश में कोरोना का असर फिर बढ़ने लगा है। इस बीच महामारी की तीसरी लहर की आहट भी सुनाई देने लगी है। पिछले 15 दिन में लगातार बढ़ रही आर-वैल्यू की वजह से विशेषज्ञ इसकी चिंता जता रहे हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र में भी कोरोना बढ़ रहा है। इस बीच देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36,385 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर भी हुए हैं तो वहीं 330 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। बीते 24 घंटों में सामने आए वायरस के इन नए मामलों में केरल के 29,322 (नए केस) और 131 मौतें शामिल हैं।


फिलहाल देश में कुल मामलों की संख्या 3,29,45,907 बनी हुई है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,05,681 है। कुल रिकवरी 3,21,00,001 है। तो वहीं वायरस के कारण जान गवानें वालों की संख्या 4,40,225 बनी हुई है। देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई जा रही है। इस बीच कुल वैक्सीनेशन 67,72,11,205 पर पहुंच गया है।

Exit mobile version