News Room Post

कुछ दिन पहले दिल्ली आए ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक में Coronavirus संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली। भारत में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामले तरजि पकड़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए जो ढाई महीने से ऊपर अबतक लॉकडाउन लगाया है वो नाकाफी साबित हो रहा है। दिल्ली भी अब कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। कुछ दिनों पहले दिल्ली आए भारतीय आयु्र्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी होने के बाद आईसीएमआर की पूरी इमारत को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है। मुंबई के यह वैज्ञानिक कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे और रविवार सुबह उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह वैज्ञानिक ICMR, मुंबई के राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान से हैं। एक सूत्र ने कहा कि आईसीएमआर इमारत को संक्रमणमुक्त किया जाएगा और दो दिनों के लिए धुएं से सफाई (फ्यूमिगेशन) होगी।

वैज्ञानिक पिछले हफ्ते एक बैठक में शामिल हुए थे जिसमें आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव समेत अन्य उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों को एक संदेश भेजकर उनसे घर से काम करने की अपील की गई है क्योंकि आईसीएमआर मुख्यालय को संक्रमण मुक्त करने का काम जारी है।

संदेश में कहा गया, “केवल कोविड-19 की मुख्य टीम आ सकती है वह भी बेहद जरूरी होने पर। अन्य को केवल घर से काम करना चाहिए।”

Exit mobile version