News Room Post

Coronavirus: विपक्ष पर फूटा कोवैक्सीन निर्माता का गुस्सा, कहा- इनके गलत प्रचार की वजह से…

soniya gandhi

नई दिल्ली। भारत के स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO से मंजूरी मिल गई है। लेकिन इसमें मिली मंजूरी के लिए महीनों का इंतजार करना पड़ा था। इस देरी को लेकर अब टीके को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के सीएमडी कृष्णा इल्ला ने विपक्ष को कड़ी फटकार लगाई और राजनीति पर सवाल खड़ा किया। सीएमडी कृष्णा इल्ला ने कहा कि विपक्ष की ओर से लगातार टीके को लेकर सवाल खड़े किए गए। इस टीके को बीजेपी वैक्सीन तक बताया गया। टीके को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण दुनिया भर में इसे लेकर लोगों में गलत धारणा बनी। यही कारण भी रहा कि डब्ल्यूएचओ की ओर से वैक्सीन को मंजूरी देने में काफी समय लगा। कृष्णा इल्ला ने कहा कि देश में वैक्सीन को लेकर निगेटिव कैंपेनिंग की गई थी और इसका असर भी देखने को मिला है।


कृष्णा इल्ला ने एक प्रोग्राम में कहा कि ये कैंपेन तब भी नहीं रुका, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन की डोज ली। इसके बाद कुछ लोग इस टीके को ‘बीजेपी वैक्सीन’ कहकर प्रचार करने लगे। जबकि होना ये चाहिए था कि हमें आत्मनिर्भर भारत के मंत्र के तहत भारतीय विज्ञान की सराहना की जानी चाहिए थी।


आपको बता दें, कोवैक्सीन को लेकर शुरुआती दौर में कई अलग-अलग तरह के प्रचार देखने को मिले थे। इन प्रचारों के चलते लोग वैक्सीन लगाने से भी बच रहे थे। लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने के मकसद से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ये टीका लगवाया था।

Exit mobile version