News Room Post

Coronavirus Update in India: देश में लगातार पांचवें दिन कम आए कोरोना के नए केस, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा

Coronavirus Update in India: देश में कोरोना को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है। भारत में 9 सितंबर से कोरोना के मामले घट रहे हैं। लगातार पांचवें दिन नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा है।

corona india2

नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है। भारत में 9 सितंबर से कोरोना के मामले घट रहे हैं। लगातार पांचवें दिन नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए है। वहीं पिछले 24 घंटे 339 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए।

देश में कोरोना का आंकड़ा

कुल मामले- 3,32,89,579
सक्रिय मामले- 3,62,207
कुल रिकवरी- 3,24,84,159
मरने वालों की संख्या- 4,43,213
वैक्सीनेशन का आंकड़ा- 75,22,38,324

कोरोना के छह दिनों का आंकड़ा

8 सितंबर- 43,263

9 सितंबर- 34,973

10 सितंबर- 33,376

11 सितंबर- 28,591

12 सितंबर- 27,254

13 सितंबर- 25,404

Exit mobile version