News Room Post

राज्यों के अनुरोध के बाद मोदी सरकार कर रही है लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार

समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। यही वजह है कि सरका इस दिशा में विचार कर रही है।

delhi lockdown

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन सक्रंमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और राज्यों से किए गए अनुरोध को देखते हुए अब केंद्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। यही वजह है कि सरका इस दिशा में विचार कर रही है।

बता दें कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। हालांकि लॉकडाउन के बावजूद कई राज्यों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 4421 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 114 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है।

Exit mobile version