News Room Post

Arvind Kejriwal Remand Case : कोर्ट ने बढ़ाई केजरीवाल की रिमांड, अब 1 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे दिल्ली सीएम

Arvind Kejriwal Remand Case : ईडी की ओर से एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल सवालों के सीधे सीधे जवाब नहीं दे रहे। केजरीवाल ने अभी तक मोबाइल का पासवर्ड नहीं दिया। हमें कुछ और लोगों से केजरीवाल का सामना कराना है। वहीं केजरीवाल ने कहा कि ईडी के दो मकसद हैं, आम आदमी पार्टी को तोड़ना और ऐसा माहौल बनाना कि आप भ्रष्टाचारी पार्टी है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने रिमांड अवधि खत्म होने पर आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रिमांड अवधि बढ़ाते हुए केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जबकि अरविंद केजरीवाल ने इसका विरोध किया। इससे पहले दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कुछ देर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी की तरफ से कोर्ट में एएसजी एसवी राजू ने दलील रखी। जबकि अरविंद केजरीवाल की तरफ से रमेश गुप्ता ने दलील पेश की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी मौजूद रहीं।

ईडी की ओर से एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल सवालों के सीधे सीधे जवाब नहीं दे रहे। हमें जो डिजिटल डाटा मिला था उसकी भी जांच की जा रही है। केजरीवाल ने अभी तक मोबाइल का पासवर्ड नहीं दिया। एसवी राजू ने कहा कि घूस के पैसे का इस्तेमाल आप ने गोवा चुनाव में किया था और इस संबंध में कई बयान हैं। एएसजी ने 7 दिनों की केजरीवाल की कस्टडी की मांग करते हुए कहा कि गोवा के कुछ लोगों को भी ईडी ने समन जारी किया है, उनसे भी केजरीवाल का आमना सामना कराना है।

वहीं, सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कुछ कहने की इजाजत मांगी। केजरीवाल ने कहा कि मैं ईडी के अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बहुत अच्छे माहौल में पूछताछ हुई। ये केस 2 साल से चल रहा है। मुझे गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुझे किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने कहा कि आप सभी कागजों को पढ़ेंगे तो पूछेंगे कि आखिर मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया? केजरीवाल ने कहा कि ईडी के दो मकसद हैं, आम आदमी पार्टी को तोड़ना और ऐसा माहौल बनाना कि आप भ्रष्टाचारी पार्टी है। दिल्ली के सीएम ने यह भी कहा कि 7 में से 6 बयानों में मेरा नाम नहीं आया, लेकिन जैसे ही 7वें बयान में मेरा नाम आया, गवाह को छोड़ दिया गया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई 100 करोड़ का घोटाला हुआ। मैं बताता हूं कि वो क्या घोटाला क्या है। घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ। अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि हम रिमांड का विरोध नहीं कर रहे हैं, ये जितना दिन चाहे हिरासत में रखें, बॉन्ड की भी जांच होनी चाहिए।

Exit mobile version