News Room Post

Covid-19: अब देश से दूर होगी वैक्सीन की समस्या, सरकार ने इस कंपनी को दी कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी

Corona Vaccine

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,48,421 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, एक दिन में इस महामारी की चपेट में आने से 4205 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच सरकार कोविड-19 के टीकों का उत्‍पादन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी  में उत्‍तर प्रदेश का बुलंदशहर अहम भूमिका निभाने वाला है।

दरअसल सरकार के भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) तथा वैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक के सहयोग से बनी पूर्ण रूप से स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्‍सीन का उत्पादन दिल्ली के नजदीकी शहर बुलंदशहर में होगा। इसके लिए केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में बिबकोल नाम की कंपनी कोवैक्‍सीन का उत्पादन करेगी और हर महीने लगभग 2 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन होगा।

इसके लिए बिबकोल और भारत बायोटेक के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं। आरके शुक्ला, वाइस प्रेसिडेंट बिबकोल ने इस खबर की पुष्टि की। उन्‍होंने एक अखबार से बातचीत करते हुए बताया कि भारत सरकार से उनकी कंपनी में कोवैक्सीन बनाने की स्वीकृति के साथ 30 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। कंपनी में 10 मिलियन डोज प्रतिमाह कोवैक्सीन बनेगी।

Exit mobile version