News Room Post

COVID-19 in India: देश में अब भी जारी कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में वायरस के 30,948 नए केस, 403 लोगों की मौत

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर (Coronavirus cases in India) अब भी बरकरार है। बीते दिन जहां शनिवार को कोरोना वायरस के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए तो वहीं आज रविवार को भी कोरोना के इतने ही मामले देखने को मिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में भारत में COVID19 के 30,948 मामले सामने आए। इस दौरान 38,487 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज भी हुए। वहीं 403 लोगों ने इसके आगे दम तोड़ दिया।


बता दें, फिलहाल, देश में 3 लाख 53 हजार 398 कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज जारी है। सामने आए नए मामले के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 पर बनी हुई है। वहीं अब तक इस महामारी के कारण जान गवानें वालों की संख्या 4 लाख 34 हजार 367 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में एक दिन पहले तक 50,62,56,239 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें से 24 घंटे में 15,85,681 कोविड टेस्ट किए गए।

Exit mobile version