News Room Post

Covid-19 In India: फिर डराने लगा है कोरोना, केरल और महाराष्ट्र में केस बढ़े, देश में तीसरे दिन आए 45 हजार से ज्यादा मरीज

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में एक बाहर फिर कोरोना का कहर बढ़ता दिखने लगा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,759 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,49,947 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में वायरस के 46,759 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 31 हजार 374 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज/ठीक हुए हैं। इसके साथ ही बीते एक दिन में 509 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) यानी कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर की बात करें तो ये पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में कम बनी हुई है। कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 3,59,775 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक कुल 3,18,52,802 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हुए हैं।

28 अगस्त की सुबह जारी ताजा आंकड़े (पिछले 24 घंटे के)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पांच राज्यों से वायरस के 89.42% नए कोरोना केस सामने आए हैं। सामने आए नए मामलों में से अकेले केरल से 70.15% केस आए हैं। वहीं, 179 कोरोना मरीजों की जान गई है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 170 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 97.56%. है।

इन 5 राज्यों में सबसे अधिक नए केस (बीते 24 घंटे में)

केरल- 32,801 केस
महाराष्ट्र- 4,654 केस
तमिलनाडु- 1,542 केस
आंध्र प्रदेश- 1,515 केस
कर्नाटक- 1,301 केस

Exit mobile version