News Room Post

Covid In India: कोरोना का नया BF.7 वैरिएंट भारत में भी मचा सकता है हाहाकार, मोदी सरकार बोली- अगले 40 दिन ज्यादा सतर्क रहें लोग

भारत सरकार ने कोरोना के BF.7 वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगले करीब 40 दिन काफी चौकन्ना रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत में अभी कोरोना का प्रभाव उतना नहीं दिख रहा है। फिर भी हालात कब बिगड़ जाएं, कहा नहीं जा सकता।

CORONA IN INDIA

नई दिल्ली। चीन, जापान, अमेरिका समेत 91 देशों में कोरोना यानी कोविड वायरस के BF.7 वैरिएंट ने हाहाकार मचा रखा है। हर रोज लाखों लोग बीमार हो रहे हैं। चीन में हजारों मरीजों की जान जा रही है। भारत सरकार ने कोरोना के BF.7 वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगले करीब 40 दिन काफी चौकन्ना रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत में अभी कोरोना का प्रभाव उतना नहीं दिख रहा है। फिर भी हालात कब बिगड़ जाएं, कहा नहीं जा सकता। सरकार लॉकडाउन जैसी नौबत आने नहीं देना चाहती। इसी वजह से लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई रखने के लिए भी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने बोला है।

इस बीच, खबर ये है कि अर्जेंटीना से यूपी के आगरा पहुंचे सैलानी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये सैलानी ताजमहल वगैरा भी घूम चुका है। घूमने के बाद वो कहां गया, इसका पता नहीं चल पाया है। ऐसे में प्रशासन उसकी तलाश कर रहा है। आगरा में पहले भी चीन से आया युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिससे हड़कंप मच गया था। बिहार के बोधगया पहुंचने वाले 2 और म्यांमार के नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बोधगया में कोरोना पॉजिटिव विदेशी यात्रियों की संख्या 10 से ज्यादा है। बेंगलुरु और अहमदाबाद में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सभी विदेश से आए हैं।

कोरोना के नए BF.7 वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए हवाई अड्डों पर रैंडम चेकिंग हो रही है। इसके अलावा सभी राज्यों के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर सरकार ने वहां व्यवस्था का जायजा लिया है। फिलहाल की जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में मरीजों को रखने, उनकी दवा और ऑक्सीजन की स्थिति ठीक है। फिर भी सरकार ने हर संभव ऐहतियाती उपाय करने के निर्देश सभी राज्यों को दिए हैं।

Exit mobile version