लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। ये स्कूल मितौली कस्बे का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय है। यहां की 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। कुल 92 छात्राओं के सैंपल लिए गए थे। स्कूल में कोरोना पीड़ित इतनी छात्राओं के मिलने से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल को ही क्वॉरेंटीन सेंटर बनाकर सील कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के मुताबिक स्कूल की एक छात्रा पहले कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद जब अन्य छात्राओं की जांच कराई गई, तो इतनी बड़ी तादाद में छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
Lakhimpur Kheri, UP | One girl was positive from Kasturba Gandhi Girls residential school. As it’s a residential school we picked up samples of 92 girls for contact tracing out of which 39 are positive: Dr Santosh Kumar Gupta, CMO, Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/oyr2bEgCaN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 26, 2023
स्कूल को क्वॉरेंटीन सेंटर बनाए जाने के बारे में सीएमओ ने मीडिया को बताया कि स्कूल में जो भी छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं, उन सभी की हालत ठीक है। किसी को फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। अगर किसी को परेशानी होगी, तो उसका इलाज इसी क्वॉरेंटीन सेंटर में किया जाएगा। बाहरी लोगों के स्कूल में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यूपी में हाल फिलहाल पहला मौका है, जब किसी एक ही जगह इतनी बड़ी तादाद में कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे पहले एक जगह कभी इतने लोग कोरोना से पीड़ित नहीं मिले थे।
पूरे देश की बात करें, तो लगातार कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। शनिवार को 1890 नए कोरोना मरीज मिले थे। ये संख्या 210 दिन में सबसे ज्यादा है। पिछले हफ्ते कोरोना के नए मरीजों की संख्या में 78 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जबकि, 29 मरीज जान गंवा चुके हैं। इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को 1988 नए कोरोना मरीज मिले थे। 19 से 25 मार्च के बीच भारत में कोरोना के 8781 नए मरीज मिल चुके हैं। पिछले 6 हफ्ते में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। अभी औसतन 8 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और गोवा में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।