News Room Post

Covid19: ओमिक्रॉन लाया भारत में कोरोना की तीसरी लहर! वैक्सीन का सुरक्षा कवच काफी है?

corona vaccine

नई दिल्ली। कोरोना की दहशत फिर से दिनोंदिन तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है। साथ ही ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार तक एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना मामलों में अभूतपूर्व रूप से 181% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में 22.5% के उछाल के साथ पूरे देश में कोरोना के 33,750 मामले दर्ज किए और 123 लोगों की मौत हो गई। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमणों में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था, इस सबसे अब ये आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक दे चुकी है।

कोरोना के इस तांडव की वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट को माना जा रहा है। देश के 23 राज्यों में इस वैरिएंट के अबतक 1700 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन सबसे ज्यादा आतंक मचा रहा है। कोविड के काले साए से 15-18 साल के बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान भी आज से शुरू हो गया लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या वैक्सीन का कवच ओमिक्रॉन को रोकने के लिए काफी है?

ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि दुनियाभर में ऐसे कई मामले सामने आए जब वैक्सीन की बूस्टर डोज तक लेने वाले भी इस वैरिएंट के शिकार हो चुके हैं। आईआईटी-कानपुर की एक स्टडी में बताया गया है कि भारत में महामारी की तीसरी लहर 3 फरवरी, 2022 तक पीक पर आ सकती है।

Exit mobile version