News Room Post

UP: ऑनलाइन गेमिंग जिताने की आड़ में धर्मांतरण के तार विदेश से जुड़े होने का शक, आरोपी का बैंक डिटेल खंगाला जा रहा, आईबी करेगी पूछताछ

religious conversion online gaming

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बीते दिनों ऑनलाइन गेमिंग जिताने की आड़ में नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण का खुलासा हुआ था। गाजियाबाद पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के बाद अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। अब्दुल रहमान महाराष्ट्र का रहने वाला है। अब्दुल रहमान पर अब शिकंजा और कस गया है। जांच एजेंसियां और गाजियाबाद पुलिस उसके बैंक अकाउंट की डिटेल जांच रही हैं। वहीं, अब केंद्रीय खुफिया ब्यूरो यानी आईबी भी अब्दुल रहमान से पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्मांतरण का ये मामला बहुत संगीन है और इसके तार विदेश से हो रही फंडिंग से भी जुड़े हो सकते हैं। ऐसे में हर पहलू की जांच की जा रही है।

गाजियाबाद पुलिस को केंद्रीय एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि अब्दुल रहमान ऑनलाइन गेमिंग जिताने के बहाने से बच्चों का धर्मांतरण करा रहा था। वो कहता था कि अगर अल्लाह की इबादत करोगे, तो गेमिंग में जीत जाओगे। वो बच्चों को कुरान की आयतें रटाता था और जाकिर नाइक के वीडियो भी दिखाता था। काफी वक्त से वो ये काम कर रहा था, लेकिन उसके इस हथकंडे का पर्दाफाश हो गया और वो गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गाजियाबाद पुलिस ने इस मसले के सभी मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस से भी संपर्क साधा है। सूत्रों के अनुसार अभी और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

ऑनलाइन गेमिंग जिताने की आड़ में धर्मांतरण कराने का ये पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों को काफी दिन पहले से ही इस बारे में इनपुट मिल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने जाल बिछाया और अब्दुल रहमान पर जाकर ये जांच फोकस हुई। और पुख्ता जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस को बताया गया और फिर आरोपी को धर दबोचा गया। अब इस मामले का एक-एक तार खोलने में गाजियाबाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां जुटी हुई हैं।

Exit mobile version