News Room Post

UP: ‘साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो’, योगी सरकार में बदमाशोंं में दिखा खौफ, तख्ती लेकर थाने पहुंचा इनामी बदमाश

UP Police

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 की सरकार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में काबिज होते ही अपराधियों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। एक तरफ अपराधियों, माफियों पर बाबा का बुलडोजर लगातार चल रहा है। आए दिन योगी सरकार बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला रही है। वहीं दूसरी ओर गुंडों के खिलाफ यूपी पुलिस का एनकाउंटर भी जारी है। जिसे देखकर बदमाश खुद-ब-खुद पुलिस थानों में जाकर सरेंडर कर रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के चंदौली में 25 हजार का इनामी बदमाश तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा। बदमाश मंगलवार नाटकीय तरीके से सरेंडर करने अलीनगर थाने पहुंचा। आरोपी का नाम आशीष विश्वकर्मा है। खास बात ये है कि आरोपी बकायदा तख्ती लेकर सरेंडर करने पहुंचा था जिस पर स्लोगन लिखा था कि ‘साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं मुझे गोली मत मारो’।

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”25 हजार का इनामी बदमाश आशीष विश्वकर्मा ने अलीनगर थाने में सरेंडर किया है पूछताछ में आरोपी ने 2 घटनाओं में अपने शामिल होने की बात काबूली है और गहराई से पूछताछ की जा रही है विधिक कार्यवाही प्रचलित है।”

बता दें कि इन दिनों पुलिस ने इनामी बदमाशों की तलाश तेज कर दी थी बदमाशों के घर पर अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है और इसी का नतीजा है कि बदमाश या तो प्रदेश छोड़कर भाग रहे या फिर अन्य तरीके से जेल में जाने को तैयार है। गौरतलब है कि बीते दिनों कई आरोपी पुलिस प्रशासन के डर के चलते खुद तख्ती लेकर थाने में सरेंडर करने पहुंचे थे।

Exit mobile version