नई दिल्ली। भारत के दक्षिण पूर्वी राज्यों में बड़े मौसमी घटनाक्रम आने वाले कुछ दिनों में घटने वाले हैं। साउथ अंडमान सागर में बना तूफ़ान ‘मोचा’ बंगाल की कड़ी और उससे लगे हुए उत्तरी अंडमान सागर से होकर निकलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि खुले हुए सागर के ऊपर होकर 12 मई तक नार्थ वेस्ट की तरफ जाएगा। मौसम विभाग को इस दौरान इसके और भी खतरनाक रूप धारण करने की आशंका है। इसी के चलते ओडिशा और वेस्ट बंगाल के किनारे वाले इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मोचा तूफ़ान के चलते राज्यों के भीतर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की भी संभावना है। एहतियात के तौर पर मौसम विभाग ने स्थाननीय प्रशासन की मदद से समुद्र में नाव डालकर मछली पकड़ने वाले मछुआरों से आज सागर में नाव ना उतारने की अपील है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ समय बाद ही इस तूफ़ान के घूम जाने की वजह से दक्षिण बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और म्यांमार के उत्तरी हिस्सों में सीधे खतरे के लिए तैयार रहने की जरूरत है। सिर्फ भारत का ओडिशा राज्य ही नहीं बल्कि बांग्लादेश का चटगांव इससे पहले भी कई तूफानों का गवाह बन चुका है। चटगांव में आम तौर पर ऐसे तूफ़ान देखे जा सकते हैं। जिस तरह भारत में बीते एक दशक के दौरान कई तूफानों ने तबाही मचाई है ठीक वैसे ही मई 2013, मई 2016 और मई 2017 में चक्रवात वियारू, रोनू और मोरा ने चटगांव में तबाही मचाई थी। वहीं म्यांमार में मई के महीने में पिछले 15 सालों से कोई चक्रवात नहीं आया है। वहां पर 02 मई 2008 को दक्षिण म्यांमार में आने वाला आखिरी तूफ़ान नरगिस था जिसने भयंकर रूप से हवाओं को जन्म दिया था।
#invest 91B have concentrate into #Depression . Condition are much favourable for CS. Good outflow is seen in satellite picture.. Tomorrow it will intensify into CS then ESCS/#VSCS on 11 night/12morning..we updated 20 days weather map and #Cyclone #mocha track pic.twitter.com/RAj5lryO7t
— Monsoon Tv India weather (@Monsoontv_india) May 9, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि इस बारे में भारत की प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार अगर भारत के अंदर मौजूद मौसमी परिस्थितियों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के भीतर जम्मू कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हलकी बर्फ़बारी और बारिश से मौसम में ठंडक आई है तो वहीं उत्तराखंड में भी एक जगहों पर हल्की बूंदा बांदी और बर्फ़बारी हुई है। असम, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या ज्यादा रहा। मौसम के ये अपडेट प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काइमेट ने जारी किए हैं।