newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyclone Mocha: तूफ़ान ‘मोचा’ देश के इन राज्यों में आज करेगा भयंकर रूप धारण, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Cyclone Mocha: इस बारे में भारत की प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार अगर भारत के अंदर मौजूद मौसमी परिस्थितियों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के भीतर जम्मू कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हलकी बर्फ़बारी और बारिश से मौसम में ठंडक आई है तो वहीं उत्तराखंड में भी एक जगहों पर हल्की बूंदा बांदी और बर्फ़बारी हुई है।

नई दिल्ली। भारत के दक्षिण पूर्वी राज्यों में बड़े मौसमी घटनाक्रम आने वाले कुछ दिनों में घटने वाले हैं। साउथ अंडमान सागर में बना तूफ़ान ‘मोचा’ बंगाल की कड़ी और उससे लगे हुए उत्तरी अंडमान सागर से होकर निकलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि खुले हुए सागर के ऊपर होकर 12 मई तक नार्थ वेस्ट की तरफ जाएगा। मौसम विभाग को इस दौरान इसके और भी खतरनाक रूप धारण करने की आशंका है। इसी के चलते ओडिशा और वेस्ट बंगाल के किनारे वाले इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मोचा तूफ़ान के चलते राज्यों के भीतर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की भी संभावना है। एहतियात के तौर पर मौसम विभाग ने स्थाननीय प्रशासन की मदद से समुद्र में नाव डालकर मछली पकड़ने वाले मछुआरों से आज सागर में नाव ना उतारने की अपील है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ समय बाद ही इस तूफ़ान के घूम जाने की वजह से दक्षिण बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और म्यांमार के उत्तरी हिस्सों में सीधे खतरे के लिए तैयार रहने की जरूरत है। सिर्फ भारत का ओडिशा राज्य ही नहीं बल्कि बांग्लादेश का चटगांव इससे पहले भी कई तूफानों का गवाह बन चुका है। चटगांव में आम तौर पर ऐसे तूफ़ान देखे जा सकते हैं। जिस तरह भारत में बीते एक दशक के दौरान कई तूफानों ने तबाही मचाई है ठीक वैसे ही मई 2013, मई 2016 और मई 2017 में चक्रवात वियारू, रोनू और मोरा ने चटगांव में तबाही मचाई थी। वहीं म्यांमार में मई के महीने में पिछले 15 सालों से कोई चक्रवात नहीं आया है। वहां पर 02 मई 2008 को दक्षिण म्यांमार में आने वाला आखिरी तूफ़ान नरगिस था जिसने भयंकर रूप से हवाओं को जन्म दिया था।

गौर करने वाली बात ये है कि इस बारे में भारत की प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार अगर भारत के अंदर मौजूद मौसमी परिस्थितियों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के भीतर जम्मू कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हलकी बर्फ़बारी और बारिश से मौसम में ठंडक आई है तो वहीं उत्तराखंड में भी एक जगहों पर हल्की बूंदा बांदी और बर्फ़बारी हुई है। असम, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या ज्यादा रहा। मौसम के ये अपडेट प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काइमेट ने जारी किए हैं।