News Room Post

Death List: वैष्णो देवी हादसे में 8 मृतकों की पहचान, CM योगी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

vaishno devi stampede

जम्मू। माता वैष्णो देवी दरबार के रास्ते में बीती रात मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं का निधन हो गया है। इनमें से अब तक 8 की पहचान हुई है। 4 अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों में नौशेरा, राजौरी के 26 साल के धीरज कुमार, यूपी के गाजियाबाद की 35 साल की श्वेता सिंह, बदरपुर दिल्ली के 24 वर्षीय विनय कुमार, बदरपुर दिल्ली के ही 24 साल के सोनू पांडेय, हरियाणा के झज्जर की 38 साल की ममता, यूपी के सहारनपुर के सालारपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मवीर सिंह, सहारनपुर यूपी के 38 साल के विनीत कुमार और यूपी के गोरखपुर निवासी 30 साल के डॉ. अरुण प्रताप सिंह हैं। घायलों का इलाज नारायणा अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार के मुआवजे की घोषणा की है। वैष्णो देवी में भगदड़ के बाद यात्रा रोकी गई थी। अब यात्रा फिर शुरू कर दी गई है। केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने घायलों को बेहतरीन इलाज देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच अभी की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इससे पहले बताया था कि रात करीब पौने 3 बजे ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया था कि श्रद्धालुओं के बीच बहस के बाद रास्ते में भगदड़ मच गई थी। रास्ता पहाड़ से होकर जाता है। इस वजह से वहां तक गाड़ियां नहीं पहुंच सकतीं। इस वजह से राहत दल को स्ट्रेचर लेकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा। इस वजह से घायलों को नीचे लाने और अस्पताल ले जाने में कुछ देर हुई।

Exit mobile version