News Room Post

Threat To Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, पुलिस को वाट्सएप नंबर पर आई कॉल

cm yogi1

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर सोमवार रात को योगी को मारने की धमकी दी गई। यूपी 112 के ऑपरेशन कमांडर ने रात में ही इस बारे में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। जिस फोन नंबर से सीएम योगी को मार डालने की धमकी दी गई है, उसे ट्रेस करने का काम एजेंसियां कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर 9151400148 मोबाइल नंबर से धमकीभरा मैसेज आया। इस नंबर की डीपी पर अल्लाह लिखा है। पड़ताल में पता चला कि धमकी जिस मोबाइल नंबर से दी गई, वो रेहान नाम के युवक का है। इससे पहले भी योगी को मार डालने की कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं। उन सभी मामलों में पुलिस ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

 

बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या हुई थी। 15 अप्रैल को हुई इस घटना से दो दिन पहले 13 अप्रैल को अतीक के शूटर बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद को यूपीएसटीएफ ने मार गिराया था। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया गया है। अब आसानी से लोग उनके करीब नहीं जा सकते। खास बात ये है कि अतीक और अशरफ की मौत के बाद ही अब योगी को मार डालने की धमकी फोन से दी गई है।

सीएम योगी को जेड श्रेणी सुरक्षा हासिल है। ये सुरक्षा उनको गोरखनाथ मठ के प्रमुख के तौर पर काफी पहले से मिली हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी देने वाले को ट्रेस कर हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। योगी को मिली धमकी को पुलिस बहुत गंभीरता से लेती है। ताजा धमकी के बाद अब योगी की सुरक्षा की पुलिस समीक्षा भी कर रही है। योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक चुनाव प्रचार में भी जाना है। कर्नाटक में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का एक समय काफी प्रभाव रहा है। ऐसे में वहां भी योगी की सुरक्षा काफी कड़ी रखी जाने वाली है।

Exit mobile version